कोविड-19 राहत विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगें डोनाल्ड ट्रंप! ट्वीट कर दिया संकेत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए संसद में हाल में पारित किए गए 900 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज की निंदा की और संकेत दिया कि वह संभवत: इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए संसद में हाल में पारित किए गए 900 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज की निंदा की और संकेत दिया कि वह संभवत: इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा कि विधेयक में विदेशों को बहुत अधिक धन देने की बात की गई है, लेकिन इसमें अमेरिकियों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस राहत प्रयासों को बढ़ाने का किया वादा
विधेयक में अधिकतर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर के भुगतान का प्रावधान किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह संसद से इसमें संशोधन करने और ‘‘एक दंपती के लिए 600 डॉलर की अत्यंत कम राशि को बढ़ाकर 2,000 या 4,000 डॉलर करने को कहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं संसद से यह भी कह रहा हूं कि वह इस विधेयक से अनावश्यक बातों को हटाएं और मुझे एक उपयुक्त विधेयक भेजे’’।
अन्य न्यूज़