ट्रंप के उम्मीदवार से खुफिया एजेंसियों के राजनीतिकरण की चिंता बढ़ी

trump-candidates-raised-concerns-for-politicization-of-intelligence-agencies
[email protected] । Jul 30 2019 11:19AM

कोट्स उन 17 एजेंसियों के समन्वयन का कार्य देखते हैं जिससे मिल कर अमेरिकी का विशाल खुफिया तंत्र खड़ा होता है। कोट्स अपना 24 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद छोड़ेंगे।

वॉशिंगटन। अमेरिका में खुफिया सेवाओं से जुड़े विशाल समुदाय की जिम्मेदारी सीमित अनुभव वाले किसी सांसद को देने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण निर्णयों के संभावित राजनीतिकण को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। ट्रंप ने नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डेन कोट्स के स्थान पर रिपब्लिकन प्रतिनिधि जॉन रैटक्लिफ को इस पद के लिए नामित किए जाने की रविवार को घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में फूड फेस्टिवल में गोलीबारी के पीछे 19 वर्षीय युवक जिम्मेदार

कोट्स उन 17 एजेंसियों के समन्वयन का कार्य देखते हैं जिससे मिल कर अमेरिकी का विशाल खुफिया तंत्र खड़ा होता है। कोट्स अपना 24 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल बनीं ब्रिटिश मैगजीन Vogue की अतिथि संपादक

इस दौरान ट्रंप ने नियमित तौर पर खुफिया प्रमुखों को निशाना बनाया या कमतर आका है तथा उन्हें सूचनाओं से वंचित रखा, खासकर रूस के साथ संबंधों को लेकर अपनी योजना के बारे में। हालांकि कोट्स की रवानगी चौंकाने वाली नहीं है लेकिन रैटक्लिफ को चुने जाने से सांसदों में चिंता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़