ट्रंप अभियान ने जॉर्जिया में पुनर्मतगणना के लिए दायर की याचिका
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 22 2020 5:43PM
रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले जॉर्जिया में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 12000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। मतों की गिनती होने पर यहां चुनाव अधिकारियों को पचास लाख से ज्यादा मतों की गणना करनी होगी।
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान ने जॉर्जिया में मतों की फिर से गिनती के लिए याचिका दायर की है। रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले जॉर्जिया में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 12000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें: संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप के अभियान की ओर से पेनसिल्वेनिया में दायर मुकदमे को खारिज किया
बाइडन 1992 के बाद से इस महत्वपूर्ण चुनावी राज्य में जीतने वाले पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार हैं। जॉर्जिया में 1992 में बिल क्लिंटन के बाद से अब तक किसी भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को जीत नहीं मिली थी। फिर से मतों की गिनती होने पर यहां चुनाव अधिकारियों को पचास लाख से ज्यादा मतों की गणना करनी होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़