डिपार्चर से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे...तनाव के बीच ट्रूडो सरकार का नया फैसला, भारत जाने वाले हर यात्री की होगी सख्त से सख्त जांच
कनाडाई हवाई अड्डों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच के लिए जिम्मेदार कनाडाई हवाई परिवहन सुरक्षा प्राधिकरण (सीएटीएसए कनाडाई हवाई अड्डों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच करती है।
कनाडा और भारत के बीच के रिश्ते वक्त के साथ और तल्ख होते जा रहे हैं। भारत संग पिछले कुछ वक्त से चल रहे तनाव के बीच ट्रूडो सरकार ने एक नया फैसला लिया है। भारत जाने वाले हर यात्री की सख्त से सख्त जांच होगी। कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने नए अस्थायी प्रोटोकॉल की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि नए उपाय बहुत सावधानी से लागू किए गए हैं। आनंद ने कनाडाई प्रसारक सीबीसी को बताया ट्रांसपोर्ट कनाडा ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए अस्थायी अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपाय लागू किए हैं। जिसके कारण यात्रियों को इन उपायों के लागू रहने के दौरान स्क्रीनिंग में कुछ देरी का अनुभव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: G20 ग्रुप फोटो में सबसे आगे खड़े थे PM Modi, ट्रूडो के फेर में बाइडेन के साथ भी हो गया बड़ा खेल, हिल गई दुनिया
कनाडाई हवाई अड्डों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच के लिए जिम्मेदार कनाडाई हवाई परिवहन सुरक्षा प्राधिकरण (सीएटीएसए कनाडाई हवाई अड्डों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच करती है। कड़े सुरक्षा उपाय लागू करेगा। इन परिवर्तनों के आलोक में एयर कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों को विस्तारित सुरक्षा कतारों की अपेक्षा करने और अपनी उड़ान प्रस्थान से कम से कम चार घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी है। एयर कनाडा द्वारा यात्रियों को भेजी गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा बढ़ाए गए सुरक्षा आदेशों के कारण, आपकी आगामी उड़ान के लिए सुरक्षा प्रतीक्षा समय अनुमान से अधिक लंबा होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: हमसे Immigration Policy में हुईं गलतियां, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने मानी अपनी गलती
अधिसूचना में कहा गया है कि आपकी यात्रा योजनाओं में किसी भी व्यवधान को कम करने के लिए, हम आपको अपनी उड़ान के प्रस्थान से 4 घंटे पहले पहुंचने की सलाह देते हैं। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं। कनाडा सरकार ने इसके पीछे सिक्योरिटी का हवाला दिया है. पिछले महीने ही नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट में उतारा गया था। हालांकि, जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़