BRICS के मंच पर फर्श पर तिरंगा, पीएम मोदी ने फिर किया कुछ ऐसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने भी किया कॉपी

Brics
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 23 2023 4:02PM

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज उठाया, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जो पहले ही अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे, उन्होंने भी अपना झंडा उठा लिया। ब्रिक्स के सदस्य देशों के झंडे वैश्विक नेताओं की स्थिति को दर्शाने के लिए रखे गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो के दौरान फर्श पर पड़े भारतीय झंडे को देखा। उन्होंने तुरंत उसे उठाकर अपनी जेब में रख लिया। जैसे ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज उठाया, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जो पहले ही अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे, उन्होंने भी अपना झंडा उठा लिया। ब्रिक्स के सदस्य देशों के झंडे वैश्विक नेताओं की स्थिति को दर्शाने के लिए रखे गए थे। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi in BRICS Summit: वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र, ब्रिक्स में बोले पीएम मोदी- लोगों के आपसी संबंध मजबूत कर रहे हैं

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, साल में दो बार होगी आयोजित, 11वीं-12वीं में पढ़ाई जाएंगी दो भाषाएं

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और रक्षा, कृषि, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, संरक्षण और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मोदी और रामफोसा ने बहुपक्षीय निकायों में निरंतर समन्वय और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़