भारी बारिश के बाद इंडोनेशिया में आया भूस्खलन, दो व्यक्तियों की मौत; 16 लापता

ndonesia

इंडोनेशिया में भारी बारिश से भूस्खलन आया जिससे दो व्यक्तियों की मौत और 16 लोग लापता हो गए है।राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता रदित्या जाती ने बताया कि पूर्वी जावा के नगनजुक जिले के सेलोपुरो गांव में लापता लोगों की तलाश में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवकों समेत सैकड़ों बचावकर्मी लगे हुए हैं।

नगनजुक (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आपात सेवा कर्मियों के पास उपकरणों की कमी है और वे अपने हाथों तथा कृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों से मिट्टी हटा रहे थे ताकि उसमें दबे हुए लोगों को निकाला जा सके।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के कई राज्यों में बिछी बर्फ की चादर, ठप पड़ी उड़ानें और यातायात

राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता रदित्या जाती ने बताया कि पूर्वी जावा के नगनजुक जिले के सेलोपुरो गांव में लापता लोगों की तलाश में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवकों समेत सैकड़ों बचावकर्मी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम आसपास की पहाड़ियों से कीचड़ कम से कम आठ घरों पर गिरा जिस वजह से 21 लोग इसमें दब गए। इस घटना में 14 लोग जख्मी हुए हैं। जाती ने बताया कि बचावकर्मियों ने मिट्टी में से दो शवों और तीन घायलों को निकाला है। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी 16 अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़