उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की दिशा में बस यह एक और कदम: टिलरसन

Tillerson says Just another step towards making pressure on North Korea

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों की सूची में डालना प्योंगयांग पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों की सूची में डालना प्योंगयांग पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य उत्तर कोरिया के हालिया कदमों के लिए उसकी जवाबदेही तय करना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल उत्तर कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाला राष्ट्र घोषित किया था।

ट्रंप ने कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘अमेरिका उत्तर कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाला राष्ट्र घोषित कर रहा है। यह बहुत पहले कर देना चाहिए था यह बहुत पहले कर देना चाहिए था।’’ व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की दिशा में बस यह एक और कदम है मैं इसे दबाव बनाने वाला एक शांतिपूर्ण अभियान करार दूंगा।राष्ट्रपति ने इसे अधिकतम दबाव बनाने वाला अभियान करार दिया था। इसिलए, इसमें कोई दुविधा नहीं है यह एक एवं समान बात है।’’ उन्होंने कहा कि इस कदम के जरिए अमेरिका का लक्ष्य उत्तर कोरिया द्वारा पिछले कुछ वर्षों में उठाए उसके कदमों के लिए उसकी जवाबदेही तय करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़