पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2022 8:59AM
आतंकवादियों ने पेशावर और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर में अजब तालाब पुलिस चौकी पर हमला किया, इस गोलीबारी में एक पुलिस निरीक्षक और दो राहगीर मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।
पेशाव| पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को कुछ हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें एक पुलिस निरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों ने पेशावर और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर में अजब तालाब पुलिस चौकी पर हमला किया, इस गोलीबारी में एक पुलिस निरीक्षक और दो राहगीर मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया। बाकी आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे। क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़