जो आग से खेलने की कोशिश करते हैं, जल जाते हैं, बाइडेन संग बातचीत में जिनपिंग की खुली चेतावनी

Jinping
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 29 2022 1:28PM

चीनी समकक्ष से बातचीत में बाइडेन ने कहा कि वैश्विक समृद्धि के लिए शांति जरूरी है। वहीं चीन के राष्ट्रपति ने ताइवान पर किसी भी तरह से दखल बर्दाश्त नहीं किये जाने की बात कही है।

अमेरिका और चीन एक यूरोप तो दूसरा एशिया की महाशक्ति हैं। ताइवान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच पांचवी बार टेलीफोनिक वार्ता हुई है। चीन अमिरिका संबंधों और हित के मुद्दे पर सीधे शब्दों में बात की। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दुनिया की खराब होती अर्थव्यवस्था और फैलती अशांति के मद्देनजर अहम बातचीत की है। ये मीटिंग 2 घंटे 17 मिनट तक चली। जिनपिंग ने बाइडेन को एक तरह से सीधी धमकी दे डाली। जिनपिंग ने कहा कि ‘मैं आपसे सिर्फ इतना कहूंगा कि जो लोग आग से खेलने की कोशिश करते हैं, वो जल जाते हैं।‘

इसे भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान की क्यों मुरीद हुईं महबूबा मुफ्ती? PM मोदी को दी ये चुनौती

चीनी समकक्ष से बातचीत में बाइडेन ने कहा कि वैश्विक समृद्धि के लिए शांति जरूरी है। वहीं चीन के राष्ट्रपति ने ताइवान पर किसी भी तरह से दखल बर्दाश्त नहीं किये जाने की बात कही है। जिनपिंग ने कहा कि आज दुनिया मे अशांति और परिवर्तन के रुझान विकसित हो रहे हैं। परिवर्तन और अव्यवस्था का सामना करते हैं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय उम्मीद करते हैं कि चीन और अमेरिका विश्व शांति और सुरक्षा को बनाये रखने के साथ वैश्विक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: डोभाल की रणनीति और अफगानिस्तान में चीन-पाकिस्तान का पलट गया पूरा खेल, तालिबानी शासन में कैसे मजबूत हुई भारत की पकड़?

चीन ने अमेरिका को दो टूक कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता को लेकर वो अलगाववादी कदमों को बर्दाश्त नहीं करेगा। चीन की तरफ से ये दावा किया गया है कि अमेरिका ने कहा है कि उसकी चीन नीति न ही बदली है और न बदलेगी। अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता। हालांकि अमेरिका ने इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़