ब्रेक्जिट सौदे को लेकर मतदान 12 मार्च तक होगा: टेरेसा मे
‘‘हम इस हफ्ते संसद में एक सार्थक मतदान नहीं करा पाएंगे। लेकिन हां हम यह सुनिश्चित जरूर करेंगे कि 12 मार्च तक इसे करा लिया जाए।’’ वह मिस्र में यूरोपीय और अरब नेताओं के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुई हैं।
लंदन। (एएफपी) ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने रविवार को कहा कि ब्रेक्जिट सौदे को लेकर सांसदों को फिर से मतदान करने का मौका इस हफ्ते नहीं मिल पाएगा, लेकिन हां उन्होंने वादा किया कि 12 मार्च तक इसे करा लिया जाए। ब्रेक्जिट से संबंधित आयी रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी मिली है।
इसे भी पढ़ें: टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट समझौते पर एकजुट होने का अनुरोध किया
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस हफ्ते संसद में एक सार्थक मतदान नहीं करा पाएंगे। लेकिन हां हम यह सुनिश्चित जरूर करेंगे कि 12 मार्च तक इसे करा लिया जाए।’’ वह मिस्र में यूरोपीय और अरब नेताओं के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रेक्जिट पर हार के बाद टेरेसा मे ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज की
"We still have it within our grasp to leave the European Union with a deal on 29 March. That's what I'm going to be working at." - PM @Theresa_May at EU-League of Arab States summit in Sharm el Sheikh pic.twitter.com/kbZJLMch92
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) February 24, 2019
अन्य न्यूज़