उत्तर कोरिया के आठ हजार सैनिकों को रूस की ओर से युद्ध में भेजे जाने की आशंका : ब्लिंकन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 1 2024 10:26AM
उत्तर कोरियाई सैनिकों को तोपखाने, ड्रोन और ‘‘बारूदी सुरंगों को साफ करने समेत बुनियादी पैदल सेना संचालनों’’ का प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वे इन बलों का अग्रिम पंक्ति के अभियानों में इस्तेमाल करने का पूरा इरादा रखते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी आशंका है कि यूक्रेन की सीमा पर मौजूद लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को आने वाले दिनों में रूस की ओर से युद्ध में भेजा जाएगा।
ब्लिंकन ने रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और अपने दक्षिण कोरियाई समकक्षों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अभी तक इन सैनिकों को यूक्रेनी बलों के खिलाफ लड़ाई में तैनात नहीं देखा है, लेकिन हमें आशंका है कि आने वाले दिनों में ऐसा होगा।’’
उन्होंने कहा कि रूस, उत्तर कोरियाई सैनिकों को तोपखाने, ड्रोन और ‘‘बारूदी सुरंगों को साफ करने समेत बुनियादी पैदल सेना संचालनों’’ का प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वे इन बलों का अग्रिम पंक्ति के अभियानों में इस्तेमाल करने का पूरा इरादा रखते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़