कोविड-19 का कहर अब भी जारी! दुनियाभर में कोरोना के मामले पांच करोड़ के पार पहुंचे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 9 2020 11:52AM
विश्व में कोविड-19 के मामले पांच करोड़ के पार पहुंच गया है।‘जॉन हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय के आकंड़ों के अनुसार कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 98 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,37,000 से अधिक लोगों की इससे मौत हुई है।
बोस्टन (अमेरिका)। दुनियाभर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के मामले पांच करोड़ के पार चले गए हैं। कोविड-19 के मामलों पर नजर रखने वाले अमेरिकी विश्वविद्यालय ‘जॉन हॉपकिन्स’ के अनुसार रविवार को विश्व में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 5.2 करोड़ के पार चले गए। विश्वभर में वायरस से 12 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में कदम रखते ही इन चुनौतियों से निपटेंगे राष्ट्रपति बाईडेन और उप राष्ट्रपति कमला
‘जॉन हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय के आकंड़ों के अनुसार कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 98 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,37,000 से अधिक लोगों की इससे मौत हुई है। विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 का कहर अब भी जारी है, जहां शनिवार को 1,26,000 से अधिक मामले सामने आए थे और 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़