इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 281 हुई, आंकड़ा बढ़ने की आशंका
अनाक क्राकाटोआ या ‘क्राकाटोआ का बच्चा’ ज्वालामुखी के फटने के बाद शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को पार कर आगे बढ़ीं।
जकार्ता। इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या और नुकसान दोनों में बढ़ोतरी होगी।’’
इसे भी पढ़ें- जिम मैटिस के इस्तीफे के बाद अब पैट्रिक शानहन बने अमेरिकी रक्षा मंत्री
#Indonesia has the capacity to identify health emergency risks and assess vulnerability at all levels up to the district level & has in place rules of engagement (including conduct) for external humanitarian agencies based on needs established. https://t.co/o1qpGSeFLM 🇮🇩 pic.twitter.com/Zhslhgk6nn
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 23, 2018
अनाक क्राकाटोआ या ‘क्राकाटोआ का बच्चा’ ज्वालामुखी के फटने के बाद शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को पार कर आगे बढ़ीं। इससे सैकड़ों मकान नष्ट हो गए। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के वैज्ञानिकों ने कहा कि अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे मची तीव्र हलचल सुनामी की वजह हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया में आयी भयंकर सुनामी, मृतकों की संख्या 168 तक पहुंची
इंडोनेशिया की भूगर्भीय एजेंसी के मुताबिक अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी में बीते कुछ दिनों से राख उठने की वजह से कुछ हरकत होने के संकेत मिल रहे थे। यह विशाल द्वीपसमूह देश पृथ्वी पर सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से एक है, क्योंकि इसकी अवस्थिति प्रशांत अग्नि वलय के दायरे में है, जहां टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती हैं।
यहां देखें तबाही की भयानक वीडियो-
Serious situation in #Indonesia - new eruptions were repeated in the #Krakatoa that reached almost 10 miles high 🌋
— Live Storm Chasers (@Livestormchaser) December 23, 2018
The situation is critical - there are over 250 Deceased, by the tsunami caused yesterday. It has collapsed southwest flank of the caldera.
via seismology chile. pic.twitter.com/WFLJNKpfMu
#BREAKING CCTV footages capture the moment a deadly #tsunami smashes into shores of western #Indonesia 🇮🇩 on Saturday. Authorities said on Monday that the death toll has risen past 280 with more than 1,000 others injured. pic.twitter.com/uO0PvvFrAQ
— srb news (@srbnews0) December 24, 2018
At least 168 dead, 745 injured & 30 missing after a volcano-triggered #Tsunami hit #Indonesia.
— Mirror Now (@MirrorNow) December 23, 2018
An Indonesian pop band, 'Seventeen', performing live was struck by a tsunami leaving the band's drummer & guitarist missing after the incident. pic.twitter.com/SE0rPQr4tL
इससे पहले सितंबर में सुलावेसी द्वीप पर पालू शहर में आए भूकंप और सुनामी में हजारों लोगों की जान गई थी। अंतरराष्ट्रीय सुनामी सूचना केन्द्र के अनुसार हालांकि ज्वालामुखी विस्फोट से सुनामी आने की आशंका कम होती है।
अन्य न्यूज़