ईरान की संसद और मकबरे पर हमलों में कई लोग घायल

[email protected] । Jun 7 2017 1:12PM

तेहरान में संसदीय इमारत और ईरान के क्रांतिकारी संस्थापक रूहुल्लाह खोमैनी के मकबरे के भीतर आज सशस्त्र व्यक्ति घुस गए। हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

तेहरान। तेहरान में संसदीय इमारत और ईरान के क्रांतिकारी संस्थापक रूहुल्लाह खोमैनी के मकबरे के भीतर आज सशस्त्र व्यक्ति घुस गए। हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। एक सांसद ने सरकारी प्रसारणकर्ता आईआरआईबी को बताया कि मध्य तेहरान स्थित संसदीय परिसर में तीन बंदूकधारी घुस आए जिनके हाथों में राइफल और पिस्तौल थी। समाचार एजेंसी आईएसएनए और फार्स ने कहा कि तीन लोगों को गोली लगी है जिनमें कम से कम एक सुरक्षा गार्ड शामिल है।

फार्स के मुताबिक मकबरे पर किया गया हमला पूरी तरह सुनियोजित था। आईआरआईबी और फार्स की खबर के मुताबिक संसदीय परिसर से लगभग 20 किमी दूर स्थित दक्षिण तेहरान में मकबरे के भीतर एक सशस्त्र व्यक्ति घुस आया। शिया बहुल ईरान आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट समूह समेत सुन्नी जिहादियों के निशाने पर रहता है। हालांकि अब तक यहां के शहरी क्षेत्र ज्यादातर हमलों से बचे रहे हैं। सीरिया और इराक में आईएस तथा अन्य उग्रवादी समूहों के खिलाफ ईरान महत्वपूर्ण मैदानी बल मुहैया करवाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़