तालिबान नेता ने जल्द संघर्ष विराम के संकेत नहीं दिए

taliban-leader-not-prompted-for-ceasefire-soon
[email protected] । Jun 1 2019 5:41PM

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस महीने की शुरुआत में रमजान शुरू होने पर देशव्यापी संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था लेकिन तालिबान ने पेशकश को ठुकरा दिया।

काबुल। तालिबान ने आने वाले समय में संघर्ष विराम के संकेत नहीं दिए हैं और आतंकवादी समूह के एक नेता ने शनिवार को हालांकि कहा कि अमेरिका के साथ ‘‘वार्ता के दरवाजे’’ खुले रहेंगे। कतर में पिछले महीने अमेरिका के साथ छठे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद तालिबान के नेता हैबतुल्लाह अखूंदजादा ने यह संदेश जारी किया। वार्ता में प्रगति के कम संकेत और अफगानिस्तान में खून-खराबे के बीच यह वार्ता खत्म हुई थी। अखूंदजादा ने ईद से पहले एक संदेश में कहा, ‘‘वार्ता और समझौते के दरवाजे खुले रखे गए हैं और इस वक्त तालिबान की वार्ता टीम अमेरिकी पक्ष के साथ वार्ता कर रही है।’’

इसे भी पढ़ें: बगदाद के ग्रीन जोन में गिरा रॉकेट, अमेरिकी दूतावास सुरक्षित

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस महीने की शुरुआत में रमजान शुरू होने पर देशव्यापी संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था लेकिन तालिबान ने पेशकश को ठुकरा दिया। तालिबान ने पिछले वर्ष ईद के मौके पर तीन दिनों तक संघर्ष विराम रखा था और दशकों से चल रही हिंसा और युद्ध से त्रस्त अफगानिस्तान के नागरिकों को इस वर्ष भी एक और संघर्ष विराम की उम्मीद थी।

इसे भी पढ़ें: ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है अमेरिका

लेकिन अखूंदजादा ने कहा, ‘‘किसी को भी जिहाद की रणभूमि में हमसे नरमी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए या हमारे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले हमारे 40 वर्ष के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़