China के खिलाफ ताइवान होगा मजबूत, अमेरिका सांसद का दावा, हथियारों की जल्द डिलीवरी की हर संभव कोशिश कर रहा अमेरिका

Taiwan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 7 2023 7:46PM

ताइवान ने पिछले साल से अमेरिकी हथियारों की डिलीवरी में देरी की शिकायत की है। ताइवान की यात्रा पर पत्रकारों से बात करते हुए यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने कहा कि ताइवान को चीन से होने वाले खतरे को देखते हुए हथियारों तक पहुंचने में सक्षम होने की जरूरत है।

अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने शुक्रवार को कहा कि वह ताइवान को हथियारों की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, अन्य देशों को सुझाव दे रहे हैं कि जिनके पास हथियार हैं, वे उन्हें अमेरिकी सरकार की अनुमति से द्वीप पर बेच सकते हैं। ताइवान ने पिछले साल से अमेरिकी हथियारों की डिलीवरी में देरी की शिकायत की है। ताइवान की यात्रा पर पत्रकारों से बात करते हुए यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने कहा कि ताइवान को चीन से होने वाले खतरे को देखते हुए हथियारों तक पहुंचने में सक्षम होने की जरूरत है, जो लोकतांत्रिक रूप से शासित द्वीप को अपना क्षेत्र बताता है। हथियारों के मुद्दे पर, मैं उन डिलीवरी पर हस्ताक्षर करता हूं और हम इसे तेज करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Taiwan President Tsai Ing-wen के US दौरे से भड़के China ने इलाके में भेज दिये अपने विमानवाहक पोत

उन्होंने ताइवान की संसद में बोलते हुए कहा, जहां उन्होंने अपने स्पीकर यू सी-कुन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ताइवान को "कठोर" करने और इसकी प्रतिरोधक क्षमता में मदद करने की आवश्यकता है। मैककॉल ने कहा कि ताइवान को हथियार तेजी से प्राप्त करने के विचारों में हथियारों की बिक्री को फिर से शामिल करना शामिल है, क्योंकि द्वीप एक उच्च खतरे वाले क्षेत्र में है। बता दें कि पिछले साल से ही लगातार ताइवान हथियारों की डिलीवरी में देरी को लेकर शिकायत करता रहा है। रूस के खिलाफ यूक्रेन में हथियारों की डिलीवरी के कारण ताइवान में एंटी एयरक्राफ्ट जैसे मिसाइलों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। 

इसे भी पढ़ें: भारत और अमेरिका समय की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं: Sandhu

बता दें कि ताइवानी राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा पर वैसे भी इन दिनों ड्रैगन बौखलाया हुआ है। अमेरिकी संसद के स्पीकर और ताइवान की राष्ट्रपति के बीच इस सप्ताह हुई अहम बैठक के विरोध में चीन अमेरिका के रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी और अन्य अमेरिकी एवं एशिया आधारित संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। रीगन पुस्तकालय दुर्लभ उच्च-स्तरीय बैठक का स्थल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़