किंडरगार्टन विस्फोट के संदिग्ध को पुलिस ने निशाने पर लिया

[email protected] । Jun 16 2017 12:50PM

चीनी पुलिस ने फेंगिशयान काउंटी में एक किंडरगार्टन के प्रवेश द्वार पर हुए विस्फोट के सिलसिले में एक संदिग्ध को निशाने पर लिया है। वहीं विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

बीजिंग। चीनी पुलिस ने फेंगिशयान काउंटी में एक किंडरगार्टन के प्रवेश द्वार पर हुए विस्फोट के सिलसिले में एक संदिग्ध को निशाने पर लिया है। वहीं विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि गुरुवार को हुए इस विस्फोट में 66 लोग जख्मी हो गए थे। हालांकि हताहतों में कोई बच्चा या शिक्षक शामिल नहीं है।उसने कहा कि बाद में अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने इसे आपराधिक कृत्य बताया है और एक संदिग्ध को निशाने पर लिया है। हालांकि रिपोर्ट में और जानकारी नहीं दी गई है। डॉक्टरों ने कहा कि विस्फोट कल शाम स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 48 मिनट पर हुआ था, जिस वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में आठ अन्य की हालत गंभीर है। जिआंगसु के ननजिंग और वुशी शहरों के कम से कम 10 वरिष्ठ डॉक्टरों को विस्फोट स्थल पर भेजा गया है। जन सुरक्षा के उपमंत्री हुआंग मिंग की अगुवाई वाली एक टीम को विस्फोट की जांच करने के लिए भेजा गया है। यह विस्फोट तब हुआ जब अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लेना था।हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट को चश्मदीद ने बताया कि स्कूल खत्म होने की घंटी बजने से चंद मिनट पहले विस्फोट हुआ।

एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से आनलाइन समाचार पोर्टल 'सोहू' ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि कई लोगों की मौत हो सकती है। किंडरगार्टन के पास एक अन्य दुकान के मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर पोस्ट को बताया कि विस्फोट अभिभावकों को अंदर जाने के लिए स्कूल के दरवाजे खोलने से कुछ मिनट पहले हुआ। दुकान मालिक ने कहा कि उस वक्त सभी अभिभावक स्कूल के द्वार पर कतार लगाकर खड़े थे। उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान के बाहर विस्फोट होने की वजह से कक्षाओं में मौजूद छात्र शायद जख्मी होने से बच गए हों। हाल के हफ्तों में किंडरगार्टन में होती त्रासदियों में यह नई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़