44 लोगों के साथ लेकर लाल सागर में डूबी सबमरीन, मिस्र में हो गया बड़ा हादसा

Submarine
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Mar 27 2025 5:52PM

मिस्र के अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों द्वारा तूफानी पानी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लाल सागर में एक पर्यटक नौका के डूबने के चार महीने बाद यह घटना घटी। कम से कम चार लोग डूब गए, जबकि 33 लोगों को बचा लिया गया। क्षेत्र में चल रहे संघर्षों के कारण उत्पन्न जोखिमों के कारण, हाल ही में कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर में यात्रा करना बंद कर दिया है या सीमित कर दिया है।

मिस्र के लाल सागर के शहर हर्गहाडा के पास एक पर्यटक पनडुब्बी के डूबने से कम से कम छह विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ने बताया कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। यह घटना तब हुई जब पनडुब्बी हर्गहाडा के लोकप्रिय लाल सागर तट गंतव्य के पास से गुज़र रही थी, जिसमें विभिन्न देशों के कुल 45 यात्री सवार थे। रेड सी गवर्नरेट के अनुसार, आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं ने 29 लोगों को बचा लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Hamas की हरकतों से फिर भड़क सकती है जंग, Israel की तोपें दोबारा गरजीं तो इस बार Gaza में कोई नहीं बचेगा

अधिकारियों ने तुरंत इस बात की पुष्टि नहीं की कि पनडुब्बी किस कारण से डूबी। मिस्र के अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों द्वारा तूफानी पानी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लाल सागर में एक पर्यटक नौका के डूबने के चार महीने बाद यह घटना घटी। कम से कम चार लोग डूब गए, जबकि 33 लोगों को बचा लिया गया। क्षेत्र में चल रहे संघर्षों के कारण उत्पन्न जोखिमों के कारण, हाल ही में कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर में यात्रा करना बंद कर दिया है या सीमित कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़