Sara Tendulkar ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में खरीदी मुंबई की टीम, जानें फ्रेंचाइजी की मालकिन बनने पर क्या कहा?

Sara Tendulkar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 3 2025 9:30PM

सचिन तेंदलुकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अब क्रिकेट में कूद गई हैं। दरअसल, सारा ने ग्लोबल ई- क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। जीईपीएल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को इसके बारे में बताया। ई-क्रिकेट लीग की दुनिया में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग सबसे बड़ी लीग में से एक है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदलुकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अब क्रिकेट में कूद गई हैं। दरअसल, सारा ने ग्लोबल ई- क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। जीईपीएल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को इसके बारे में बताया। ई-क्रिकेट लीग की दुनिया में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग सबसे बड़ी लीग में से एक है। पहले ही सीजन में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। 

ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 2 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन GEPL 2025 में कुल 910000 खिलाड़ियों के अपना नाम दर्ज करवाया है। जीईपीएल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदा है। 

मुंबई की मालकिन बनने के बाद सारा तेंदुलकर ने कहा कि, क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न अंग रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को तलाशना रोमांचकारी है। जीईपीएलने में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन होना एक सपना सच होने जैसा है। मैं हमारी प्रतिभासाली टीम के साथ मिलकर एक ऐसी ई स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उत्सुक हूं जो प्रेरित करे और मनोरंजन करे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़