शेख हसीना की पार्टी की छात्र इकाई के नेता की बांग्लादेश से भागते समय मौत

dead body
creative common

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भागने की कोशिश के दौरान पन्ना के साथ अवामी लीग की केंद्रीय समिति के एक नेता और झलकथी छात्र लीग के एक नेता भी थे। हसीना के इस्तीफे के बाद से अवामी लीग के ज्यादातर नेता छिप गए हैं।

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की छात्र इकाई के एक नेता की देश से भागने की कोशिश के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

‘द ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने रविवार को एक खबर में कहा कि छात्र लीग के पूर्व महासचिव इसहाक अली खान पन्ना का शनिवार सुबह निधन हो गया। खबर के अनुसार, पन्ना के भतीजे लाइकुज्जमां तालुकदार मिंटू ने बताया कि उनके चाचा मेघालय के शिलांग में एक पहाड़ी से फिसल गए, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

वहीं, एक अन्य रिश्तेदार जसीम उद्दीन खान ने कहा कि उन्होंने तीन दिन पहले पन्ना से फोन पर बात की थी। खान ने कहा कि उन्हें पता चला कि पन्ना सिलहट में तमाबिल सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए थे जहां उनकी मृत्यु हो गई।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भागने की कोशिश के दौरान पन्ना के साथ अवामी लीग की केंद्रीय समिति के एक नेता और झलकथी छात्र लीग के एक नेता भी थे। हसीना के इस्तीफे के बाद से अवामी लीग के ज्यादातर नेता छिप गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़