श्रीलंका ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने के मौके पर जारी किए सिक्के

Sri Lanka

श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल और बीजिंग के साथ द्विपक्षीय संबंध के 65 साल पूरा होने के मौके पर सोने के दो और चांदी का एक सिक्का जारी किया।

कोलंबो। श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल और बीजिंग के साथ द्विपक्षीय संबंध के 65 साल पूरा होने के मौके पर सोने के दो और चांदी का एक सिक्का जारी किया। श्रीलंका ने इससे पहले 1998 में देश को ब्रिटेन से मिली आजादी के 50 साल पूरा होने के मौक़े पर सोने का सिक्का जारी किया था। ऐसा पहली बार है, जब श्रीलंका ने किसी दूसरे देश की राजनीतिक पार्टी के सम्मान में सिक्के जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, दिलीप कुमार की उदारता को कभी नहीं भूल सकता

बैंक ने कहा, ‘‘ दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और आपसी विश्वास को एक नई पहचान देने के लिए सरकार के आदेश पर सिक्के जारी किए गए।’’ ये सिक्के 1,000 रुपये मूल्य के बराबर का है। सेंट्रल बैंक ने 2012 में जापान के साथ राजनियक संबंध को 60 साल पूरा होने के मौके पर निकेल चढ़ाया हुआ चांदी का सिक्का जारी किया था। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने बृहस्पतिवार को तियेन आन मेन स्क्वायर पर 100 साल पूरा होने का जश्न मनाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़