कैलिफोर्निया वायुसेना अड्डे से स्पेस एक्स ने 10 उपग्रह प्रक्षेपित किये
[email protected] । Jun 26 2017 1:02PM
कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित स्पेस एक्स के एक रॉकेट से 10 संचार उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में पहुंचा दिया गया। दो दिन पहले ही कंपनी ने फ्लोरिडा से एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया था।
लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित स्पेस एक्स के एक रॉकेट से 10 संचार उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में पहुंचा दिया गया। दो दिन पहले ही कंपनी ने फ्लोरिडा से एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया था। 'फाल्कन 9' रॉकेट का रविवार को पश्चिमोत्तर लॉस एंजिलिस के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से बेहद कम धुंध की स्थिति में अपराह्न एक बजकर 25 मिनट (पीडीटी) पर प्रक्षेपण किया गया।
इस रॉकेट के जरिये इरिडियम कम्युनिकेशंस के लिये नये उपग्रहों का दूसरा सेट भेजा गया। ये उपग्रह नयी पीढ़ी के उपग्रहों के समूह के साथ अपने कक्षा बेड़े में मौजूद उपग्रहों का स्थान लेंगे। शुक्रवार को 'स्पेस एक्स फाल्कन 9' को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रक्षेपित किया गया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़