सिंगापुर में बढ़ा कोरोना का कहर, 7,109 नये मामले दर्ज, एक व्यक्ति हुआ मंकीपॉक्स का हुआ शिकार
सिंगापुर में कोविड के 7,109 नये मामले सामने आए।स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के मुताबिक, सिंगापुर में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर के संक्रमण में हर सप्ताह लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.4 और बी.ए.5 का प्रसार है।
सिंगापुर। सिंगापुर में मंगलवार को दोपहर तक कोविड-19 के 7,109 नये मामले दर्ज किए गए, जिनमें 6,393 स्थानीय संक्रमण के और 716 अन्य मामले शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक मरीज़ में मंकीपॉक्स के संक्रमण की भी पुष्टि हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद से सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 13,78,090 मामले मिले और 1,405 मरीज़ों ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के मुताबिक, सिंगापुर में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर के संक्रमण में हर सप्ताह लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.4 और बी.ए.5 का प्रसार है। हालांकि, बी.ए.2 स्वरूप अभी भी सिंगापुर में कोविड-19 संक्रमण के अधिकतर मामलों के लिए जिम्मेदार है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ‘‘लेकिन बी.ए.4 और बी.ए.5संक्रमणों का अनुपात बढ़ रहा है। ’’
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर रूस की यात्रा करने पर प्रतिबंध, आलोचना करने वालों पर लगाया जा रहा बैन
मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस के लगभग 30 प्रतिशत मामले बी.ए.4 और बी.ए.5 स्वरूप के थे, जबकि पिछले तीन सप्ताह में यह क्रमशः 17 प्रतिशत, आठ प्रतिशत और तीन प्रतिशत थे। मंत्रालय के अनुसार, “बी.ए.4 और बी.ए.5 के मामलों में वृद्धि जारी रहने की संभावना है। इसका कारण बी.ए.2 की तुलना में उनकी उच्च संचरण क्षमता है।” मंत्रालय ने सिंगापुर में मंकीपॉक्स संक्रमण के एक मामले की भी पुष्टि की है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, “42 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक विमान सहायक के रूप में काम करते हैं, उनमें 20 जून को मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि की गयी।” चैनल न्यूज़ एशिया के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आये अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
अन्य न्यूज़