ऐसे कोई डराता है क्या! बार-बार भारत की तरफ से PoK छीनने की धमकी पर संयुक्त राष्ट्र से शहबाज शरीफ की गुहार, ध्यान दीजिए हुजूर

Shahbaz Sharif
ANI
अभिनय आकाश । Sep 28 2024 1:58PM

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बार-बार पीओके छीनने की धमकी देता है। दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए। शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर का राग अलापते हुए भारत की सैन्य ताकत का भी डर साफ साफ दिखा है।

यूएनजीए एक ऐसा मंच है जहां पर तमाम मुद्दे उठते हैं, लेकिन पाकिस्तान बार बार कश्मीर का मुद्दा यहां पर उठाने से बाज नहीं आता। इस बार तो खुद शहबाज शरीफने इस मुद्दे को उठाया और इतना ही नहीं भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को भी खतरा बताया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा। वहीं भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया। शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बार-बार पीओके छीनने की धमकी देता है। दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए। शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर का राग अलापते हुए भारत की सैन्य ताकत का भी डर साफ साफ दिखा है। 

इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सबसे बड़ा पाखंड है',भारत ने संयुक्त राष्ट्र में Pakistan पर निशाना साधा

पाकिस्तान ने दुनिया के सामने फरियाद लगाई है। यूएनजीए में पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है।  पीओके छीनने की बार बार धमकी दे रहा है। बता दें कि भारत की तरफ से पीओके के प्रति प्रतिबद्धता में लगातार इजाफा हुआ है। देश के गृह मंत्री ने संसद में खड़े होकर साफ कर दिया था कि पीओके हमारा है और इसके लिए हम जान भी दे सकते हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में खड़े होकर सीधे पीओके की जनता को मैसेज दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके के लोगों को पाकिस्तान को छोड़कर भारत के साथ चले आना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ में चुनावी जनसभा में एक दिन पहले ही कहा था कि शांतिपूर्ण चुनावों के जरिए बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: UNGA में पाक पीएम शहबाज ने फिर किया कश्मीर का जिक्र, राइट ऑफ रिप्लाई के तहत धज्जियां उड़ाने को भारत तैयार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मांग की कि भारत को 2019 में जम्मू- कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 कोनिरस्त करने के फैसले को वापस लेना चाहिए। उन्होंने भारत पर अपनी मुस्लिम आबादी को अधीन करने और इस्लामी विरासत को खत्म करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। पाकिस्तान नियमित रूप से संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक संबोधन में कश्मीर मुद्दा उठाता रहा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं में उसका हाथ रहा है और पड़ोसी देश को यह पता होना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के परिणाम अनिवार्य रूप से भुगतने पड़ेंगे। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की आम बहस में अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने जाने की प्रतिक्रिया में अपने जवाब देने के अधिकार का शुक्रवार को इस्तेमाल किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़