मध्य प्रदेश सरकार को उद्योग सम्मेलन में 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले : Mohan Yadav

Mohan Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यहां आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (आरआईसी) में 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 60 प्रतिशत प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित हैं। यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, आरआईसी के दौरान राज्य को 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

सागर (मध्य प्रदेश) । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यहां आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (आरआईसी) में 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 60 प्रतिशत प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित हैं। यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, आरआईसी के दौरान राज्य को 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे कुल 27,375 रोजगार अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि 22,241 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव बड़े उद्योगों से आए हैं जबकि शेष 940 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की तरफ से आए हैं। 

यादव ने बताया कि 240 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए 96 इकाइयों को आशय पत्र जारी किए गए हैं जिनसे 1,560 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा और 5,900 लोगों को रोजगार मिलेगा। निवाड़ी जिले में पैसिफिक मेटा स्टील से 3,200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जबकि डाटा सेंट्रिक्स ने सागर जिले के सुरखी में 1,700 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। इको सीमेंट ने पन्ना जिले में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया जबकि फ्लाई ओला ने सागर, उमरिया, नीमच और सिंगरौली जिलों में 1,800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। 

इसके अलावा बंसल ग्रुप ने जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में 1,350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया जबकि इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने नर्मदापुरम जिले में 1,600 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने सागर जिले के सिधगुवा औद्योगिक क्षेत्र में एक बैंक शाखा खोले जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली-नागपुर औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में मसवासी गांव में 1,300 एकड़ में एक मेगा औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। यादव ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना को बढ़ावा दिया जाएगा और निवेश प्रोत्साहन के लिए कोलकाता में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। 

इससे पहले उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी इसी तरह के क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए गए थे। सागर आरआईसी में मंगोलिया, थाईलैंड, अल्जीरिया, केन्या, कनाडा और ईरान सहित कई देशों के प्रतिनिधियों और राजनयिकों सहित लगभग 3,500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने उद्योग से संबंधित प्रतिष्ठानों के भूमि-पूजन समारोह की भी ऑनलाइन अध्यक्षता की और निवेशकों को भूमि आवंटन आदेश एवं बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकथॉन) के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है। इस पहल के तहत अगले साल फरवरी में भोपाल में द्विवार्षिक इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 आयोजित किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़