दक्षिणी फिलिपीन में हुए दो विस्फोट में सात व्यक्ति घायल

[email protected] । Apr 18 2017 12:41PM

दक्षिणी फिलिपीन के एक शहर में विद्रोही बस्तियों के निकट एक पेट्रोल स्टेशन पर हुए दो बम विस्फोट में सात व्यक्ति घायल हो गए। यह क्षेत्र दशकों पुराने मुस्लिम विद्रोह से ग्रस्त है।

मनीला। दक्षिणी फिलिपीन के एक शहर में विद्रोही बस्तियों के निकट एक पेट्रोल स्टेशन पर हुए दो बम विस्फोट में सात व्यक्ति घायल हो गए। मिन्दनाओ द्वीप में टैकरोंग शहर के एक पेट्रोल स्टेशन की छत पर विस्फोटक फेंका गया। यह क्षेत्र दशकों पुराने मुस्लिम विद्रोह से ग्रस्त है।

क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता रोमियो गालगो ने बताया, ‘‘दूसरे विस्फोट में दो सैनिक, तीन पुलिसकर्मी और दो नागरिक उस समय घायल हो गए जब सुरक्षा बल इलाके को घेरने ही वाले थे।’’ गालगो ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है लेकिन उनकी पहचान और हमले के पीछे के इरादों की अभी भी जांच की जा रही है। उन्होंने मैगुइन्दानाओ प्रांत में मुस्लिम विद्रोहियों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम अभी यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि यह आतंकवादी घटना है। हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं क्योंकि आस-पास के इलाकों में कुछ विद्रोही समूह हैं।’’ कैथोलिक बहुल फिलिपीन में मिन्दनाओ द्वीप ऐसा है जहां पीढ़ियों से मुस्लिम अल्पसंख्यक रह रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़