दूसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए स्थान चुन लिया गया: ट्रंप

second-us-north-korea-summit-was-chosen-says-trump
[email protected] । Jan 20 2019 10:32AM

उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के वाशिंगटन दौरे के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच अगले महीने दूसरी बैठक होगी।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि फरवरी के अंत में अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए स्थान का निर्णय हो गया है और उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।

उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के वाशिंगटन दौरे के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच अगले महीने दूसरी बैठक होगी। किम के करीबी माने जाने वाले किम योंग चोल ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। 

 

यह भी पढ़ें: आंशिक सरकार बंदी, सीमा मुद्दे पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

ट्रंप ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के साथ कल हमारी एक बहुत अच्छी मुलाकात हुई... यह करीब दो घंटे तक चली। हम फरवरी के आखिर में मिलने के लिए सहमत हुये। हमने देश का निर्णय कर लिया है लेकिन हम भविष्य में इसकी घोषणा करेंगे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़