स्कूली छात्राओं ने रची सहपाठियों की हत्या की भयावह साजिश
[email protected] । Oct 25 2018 1:01PM
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके में दो स्कूली छात्राओं ने सहपाठियों की हत्या करने और उनका खून पीने की योजना बनाई। इसके लिए वह स्कूल में चाकू भी लेकर आईं।
बारटो (अमेरिका)। अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके में दो स्कूली छात्राओं ने सहपाठियों की हत्या करने और उनका खून पीने की योजना बनाई। इसके लिए वह स्कूल में चाकू भी लेकर आईं। इससे पहले कि ये लड़कियां ऐसा कर पाती, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके मासूमों को बचा लिया।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि 11 साल और 12 साल की दो लड़कियां मंगलवार को चाकू लेकर स्कूल पहुंचीं थीं। उनकी योजना बाथरूम में छिपकर छोटे बच्चों को निशाना बनाने की थी। छात्राओं ने इसके बाद आत्महत्या करने की भी योजना बनाई थी। उनकी योजना तब विफल हो गई जब वह स्कूल प्रशासन ने लड़कियों के क्लास में नहीं पहुंचने पर उन्हें खोजा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़