सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों की मिसाइल मार गिरायी, दो लोग घायल

Saudi Arabia

सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों की मिसाइल मार गिरायी जिसमें दो लोग घायल हो गए है।सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया कि हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।

दुबई। सऊदी अरब ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया और उसका मलबा दम्माम के समीप एक इलाके में गिरा जिसमें कम से कम दो बच्चे घायल हो गए। सऊदी अरब ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के समीप स्थित इलाके में मलबा गिरा हुआ दिखाया गया है। इलाके में कम से कम 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया कि हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।

इसे भी पढ़ें: अफगान युद्ध पर 2.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक खर्च करने के दावे का सच, इस माध्यम से पैसा वापस अमेरिका चला गया

हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सारेई ने ट्वीट किया कि विद्रोहियों ने सऊदी अरब में सैन्य कार्रवाई की। विद्रोहियों ने रविवार को एक बयान जारी करके दावा किया कि उन्होंने दम्माम से करीब 55 किलोमीटर दूर रास तनूरा शहर में आरामको प्रतिष्ठानों पर विस्फोटक से भरे आठ ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हूती विद्रोहियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने जेद्दाह, जिज़ान और नाजरान शहर में भी आरामको के प्रतिष्ठानों पर पांच बैलिस्टिक मिसाइल और विस्फोटक लदे दो ड्रोन दागे। हालांकि उन्होंने इस हमले से जुड़े कोई सुबूत पेश नहीं किए। नजदीक के दहरान में स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास ने हमले के बारे में अमेरिकी नागरिकों को एक अलर्ट भेजा है। दूतावास ने कहा,‘‘ आने वाले वक्त में और हमलों के प्रति सचेत रहें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़