मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर धारदार चाकू से हमला, एयर एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल, न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया

salman rushdie
Creative Commons licenses

पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी अपना व्याख्यान शुरू ही करने वाले थे कि तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और रुश्दीको घूंसे मारे या चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लेखक जमीन पर गिर गए।

न्यूयॉर्क। मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान धारदार चाकू से हमला हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई और सलमान रुश्दी को जख्मी अवस्था में एयर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख मौलवी शेख रहीमुल्ला की हत्या, नकली पैर में विस्फोटक छिपाकर लाया था हमलावर 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी अपना व्याख्यान शुरू ही करने वाले थे कि तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लेखक जमीन पर गिर गए। इसी बीच कई लोग सलमान रुश्दी की मदद के लिए आगे आ गए।

खबर लिखे जाने तक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में जन्में सलमान रुश्दी के स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सलमान रुश्दी की गर्दन पर हमलावर ने धारदार चाकू से हमला किया। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया।

विवादों में रहे हैं सलमान रुश्दी

सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है। क्योंकि कई मुसलमानों का मानना है कि सलमान रुश्दी ने इस किताब के जरिए ईशनिंदा की है। इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने सलमान रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था। सलमान रुश्दी की हत्या करने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का इनाम देने की भी पेशकश की गई।

इसे भी पढ़ें: काबुल में आत्मघाती हमला, तालिबान के टॉप कमांडर रहीमुल्ला हक्कानी की मौत 

आपको बता दें कि सलमान रुश्दी के खिलाफ कई इस्लामिक नेताओं ने फतवा जारी किया हुआ है। हालांकि ईरान सरकार लंबे समय से अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई के फरमान से दूरियां बनाए हुए है, लेकिन लोगों में सलमान रुश्दी विरोधी भावना बनी हुई है। जिसके चलते सलमान रुश्दी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़