रूसी राष्ट्रपति ने इमरान खान को बनाया जोकर, पढ़ें क्या है पूरा मामला

 imran khan

दरअसल इमरान खान का मकसद रूसी राष्ट्रपति के साथ अपनी नजदीकी को दर्शाना था। ताकि पाकिस्तान में उन्हें वह सम्मान और वाहवाही मिले, जो अभी तक उन्हें नहीं मिली है। इसलिए वह बिना कुछ सोचे मॉस्को पहुंच गए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसे समय में रूस गए थे जब रूस यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी को अंतिम रूप दे रहा था। भले ही इमरान खान अपने इस दौरे को उपलब्धि बता रहे हों, लेकिन सच्चाई यह है कि पुतिन ने उन्हें बलि के बकरे के तौर पर उपयोग किया। रूसी राष्ट्रपति चाहते थे कि विश्व का ध्यान उनकी यूक्रेन पर हमले की तैयारियों से हटकर किसी और मुद्दे पर चला जाए इमरान खान की रूस यात्रा इसी हिस्सा थी। खुद को बड़ा नेता समझने वाले इमरान खान पुतिन के सामने जोकर साबित हुए हैं।

कोई भी दूसरा नेता रूस जाने से बचता

राजनीतिक मामलों के जानकार वैलेरियो फैब्री (Valerio Fabbri) एक ब्लॉग लिखा है। अपने ब्लॉग में उन्होंने इमरान के जोकर बनने के बारे में लिखा है। उन्होंने विश्लेषकों के हवाले से बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को देखते हुए कोई भी दूसरा नेता रूस की यात्रा करने से बचता, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान वहां पहुंच गए, दरअसल इमरान खान का मकसद रूसी राष्ट्रपति के साथ अपनी नजदीकी को दर्शाना था। ताकि पाकिस्तान में उन्हें वह सम्मान और वाहवाही मिले, जो अभी तक उन्हें नहीं मिली है। इसलिए वह बिना कुछ सोचे मॉस्को पहुंच गए।

लाभ की उम्मीद में हो गया नुकसान

फैब्री ने आगे लिखा है, इमरान अपने यात्राके उद्देश्य को प्राप्त करने में विफल रही हैं, और उनकी इस यात्रा ने पश्चिमी देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को खतरे में डाल दिया। फैब्री के अनुसार, अब यह देखना बचा है कि क्या पुतिन को इमरान खान ने साल के अंत में इस्लामाबाद आने का जो न्योता दिया है उसे रूसी राष्ट्रपति स्वीकार करेंगे। यदि वो ऐसा करते हैं, तो पाकिस्तान का दौरा करने वाले रूस के पहले नेता होंगे।

 

रूसी राष्ट्रपति के जाल में फस गए पाक पीएम

इमरान खान द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की उम्मीद के साथ रूस पहुंचे थेलेकिन इमरान खान ने जो परिणाम सोचा था वैसा बिल्कुल नहीं हुआ। यात्रा के बाद दोनों पक्षों द्वारा जो अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई उसमें किसी समझौते की बात नहीं की गई। इसके अलावा इमरान खान को रूसी दौरे के समय को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी। इमरान खान का रूसी द्वारा पूरी तरह विफल रहा। पुतिन ने जो जाल बिछाया था इमरान खान उसमें खुद जाकर फस गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़