वेनेजुएला में रूस का दखल, रूसी सेना ने वेनेजुएला में सैनिक और उपकरण भेजे
एजेंसी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी लेकिन कराकस में रूसी दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इन उड़ानों को लेकर कुछ भी रहमस्य नहीं है।
कराकस। रूस की सेना के विमानों ने सप्ताहांत में वेनेजुएला में सैनिक और उपकरण भेजे हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने रविवार को बताया कि तकनीकी सैन्य अनुबंध को पूरा करने के लिए रूस के दो विमान शनिवार को वेनेजुएला पहुंचे जिनमे उपकरण और कर्मी सवार थे।
इसे भी पढ़ें: मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद- निकोलस मादुरो
एजेंसी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी लेकिन कराकस में रूसी दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इन उड़ानों को लेकर कुछ भी रहमस्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला के प्रमुख बैंकों पर प्रतिबंध लगाए
Good Morning Mr President. Here in Venezuela with some unexpected visitors... Russian Army arrived yesterday here in Vzla. They were received by the Dictator Maduro. What do you think about that? @POTUS @AmbJohnBolton @SecPompeo @marcorubio @jairbolsonaro @trish_regan pic.twitter.com/V48IRfvRuF
— Jose Luis (@dlavilar) March 24, 2019
इस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है। वेनेजुएला के स्वतंत्र पत्रकार जैवियर मेयोरका ने ट्विटर पर बताया था कि रूसी वायु सेना के दो विमान कराकस के बाहर शनिवार को मुख्य हवाई अड्डे पर उतरे हैं। इसके बाद स्पुतनिक एजेंसी ने खबर प्रकाशित की।
Two Russian airplanes arrived at #Venezuela's international airport on Saturday.
— Amir Richani (@amir_richani) March 24, 2019
According to Journalist Javier Mayorca the airplanes transported several Russian soldiers and cargo to Caracas.#24mar #breaking rusoshttps://t.co/SVByTuqAAZ
अन्य न्यूज़