Russia-Ukraine war जी20 शिखर सम्मेलन में चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा: अमेरिका

Russia-Ukraine war
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुनियाभर के सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत में हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करते रहते हैं।

वाशिंगटन। अगले महीने भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी-20 देशों के नेता सितंबर में शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: Biden ने ग्रैंड कैन्यन के आस-पास के स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुनियाभर के सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत में हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करते रहते हैं। यह उन शीर्ष विषयों में से एक है जिस पर हम हमेशा बातचीत करते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि जी20 में भी यह शीर्ष विषयों में से एक होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़