Biden ने ग्रैंड कैन्यन के आस-पास के स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया
ग्रैंड कैन्यन के आस-पास के स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा के साथ ही मूल अमेरिकी जनजातियों और पर्यावरणविदों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग्रैंड कैन्यन के आस-पास के स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया है और इस कदम को ‘न केवल एरिजोना, बल्कि पूरे ग्रह’ के लिए हितकारी बताया है। ग्रैंड कैन्यन के आस-पास के स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा के साथ ही मूल अमेरिकी जनजातियों और पर्यावरणविदों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है। बाइडन के इस कदम से ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के उत्तर और दक्षिण में लगभग 1,562 वर्ग मील (4,046 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। यहां घाटियां, पठार और सहायक नदियां हैं।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित किया
यह बाइडन द्वारा घोषित किया गया पांचवां राष्ट्रीय स्मारक है। एरिजोना के अदिवासी राष्ट्रपति से पुरावशेष अधिनियम 1906 के तहत अपने अधिकार का उपयोग करके इसे नया राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। बाइडन ने कहा, ‘‘इन जमीनों को संरक्षित करना न केवल एरिजोना, बल्कि पूरे ग्रह के हित में है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा कदम है। ग्रैंड कैन्यन घाटी अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोरेडो नदी की धारा से बनी तंग घाटी है। यह घाटी अधिकांशत: ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क से घिरी है।
अन्य न्यूज़