ISS पर खड़े अंतरिक्ष यान में रिसाव के बाद Russia ने बचाव यान रवाना किया

Russia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को जिस यान से पृथ्वी पर लौटना था, उसमें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर खड़े रहने के दौरान खतरनाक रिसाव शुरू हो गया है। रूस द्वारा आज प्रक्षेपित नया, खाली सोयूज कैप्सूल (अंतरिक्ष यान) रविवार को आईएसएस पहुंच जाएगा।

रूस ने अपने दो अंतरिक्ष यात्रियों और नासा के एक अंतरिक्ष यात्री को घर वापस लाने के लिए शुक्रवार को एक बचाव यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया है। इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को जिस यान से पृथ्वी पर लौटना था, उसमें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर खड़े रहने के दौरान खतरनाक रिसाव शुरू हो गया है। रूस द्वारा आज प्रक्षेपित नया, खाली सोयूज कैप्सूल (अंतरिक्ष यान) रविवार को आईएसएस पहुंच जाएगा। आईएसएस पर खड़े कैप्सूल में दिसंबर में रिसाव शुरू हुआ था।

एक बेहद सूक्ष्म उल्कापिंड के कैप्सूल के बाहरी रेडिएटर से टकराने के कारण उसमें रिसाव होने लगा और उसका सारा कूलेंट (यान को ठंडा रखने वाला द्रव) बह गया। इस महीने की शुरूआत में भी ऐसा ही कुछ हुआ और इस बार यह समस्या आईएसएस पर खड़े एक रूसी मालवाहक यान में आयी। कैमरे की मदद से इन यानों में बेहद सूक्ष्म छेद देखे जा सकते हैं।

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने यान में निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी (मैन्यूफैक्टरिंच डिफेक्ट) का पता लगाने की वजह से बचाव सोयूज (यान) भेजने में देरी की है। हालांकि, यान में कोई गड़बड़ी नहीं मिलने पर एजेंसी ने शुक्रवार तड़के कजाख्स्तान से बचाव अंतरिक्ष यान को आईएसएस रवाना किया। इस प्रक्षेपण के महत्व को ध्यान में रखते हुए नासा के दो शीर्ष अधिकारी भी अमेरिका से प्रक्षेपण स्थल पहुंचे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़