फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन

[email protected] । Apr 24 2017 11:35AM

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजों ने आज दिखाया है कि यूरोप समर्थक एमेनुअल मैकरोन धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजों ने आज दिखाया है कि यूरोप समर्थक एमेनुअल मैकरोन धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। आज के नतीजों में मैकरोन को देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी लगभग अंतिम नतीजों के अनुसार, कल के प्रथम चरण में मैकरोन 23.9 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रहे। वह नेशनल फ्रंट के नेता ला पेन को मिले 21.4 प्रतिशत मतों से कुछ ही आगे रहे।

ये दोनों सात मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे। पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 वर्षीय मैकरोन ने कहा, ‘‘मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के रोष, डर और संशयों के बारे में सुनता आ रहा हूं और आज भी मैंने इस बारे में सुना।’’ उन्होंने संकल्प लिया कि वह फ्रांसीसी राजनीति के नवीकरण और देश को आधुनिक बनाने के अपने एजेंडे के पीछे ‘देशभक्तों’ को ला पेन और ‘राष्ट्रवादियों के खतरे’ के खिलाफ एकजुट करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़