कतर को ''रिश्ते तोड़ने वाले देशों'' से मांगों की सूची मिली

[email protected] । Jun 24 2017 11:48AM

कतर के सरकारी मीडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है, ''कतर अभी इन सूची में शामिल मांगों और इनके आधार का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद ही इस पर उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।''

दोहा। कतर ने पुष्टि की है कि उसे दोहा के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने वाले देशों से उनकी मांगों की सूची मिली है। सरकारी मीडिया पर जारी एक विज्ञप्ति की मुताबिक, शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र द्वारा कतर के साथ फिर से संबंध जोड़ने के लिये अपनी 13 मांगों की सूची सौंपे जाने की खबर आने के बाद यह खाड़ी देशों की ओर से पहला औपचारिक बयान था। दोहा के विदेशी मामलों के मंत्रालय ने आज सुबह स्थानीय समयानुसार जारी विज्ञप्ति में कहा, 'कतर 22 जून को इस विज्ञप्ति के जरिये मिस्र और राजनियक रिश्ते तोड़ने वाले देशों की ओर से मांगों की सूची प्राप्त होने की घोषणा करता है।'

इसमें कहा गया है, 'कतर अभी इन सूची में शामिल मांगों और इनके आधार का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद ही इस पर उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।' खाड़ी देशों की ओर से शुक्रवार को जिन मांगों की सूची सार्वजनिक हुयी है, उसमें अल जजीरा चैनल को बंद करने की मांग भी शामिल है। अल जजीरा चैनल लंबे समय से दोहा और पड़ोसी देशों के बीच विवाद का कारण रहा है। राजनियक रिश्ते तोड़ने वाले देश कतर से मुस्लिम ब्रदरहुड, इस्लामिक स्टेट समूह, अल कायदा और लेबनान के ईराक समथर्ति संगठन हिजबुल्ला मूवमेंट से संबंध खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़