Putin एक महिला हैं! रूस की विपक्षी पार्टी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट की ऐसी तस्वीर

Putin
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 24 2023 6:58PM

एलडीपीआर के अध्यक्ष व्लादिमीर ज़िरिनोव्स्की ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि पार्टी का अकाउंट हैक हो गया और चैनल तक पहुंच बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

रूसी प्राइवेट आर्मी समूह वैगनर द्वारा देश के शीर्ष सैन्य प्रतिष्ठान व राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ जंग छेड़ दिया गया है। वहीं विपक्षी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया (एलडीपीआर) के ट्विटर हैंडल ने पुतिन की 'स्तनो' के साथ एक  तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें महिला बताया। हालांकि, बाद में पता चला कि अकाउंट हैक हो गया था। ट्विटर हैंडल पर पुतिन की तस्वीर के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा गया कि हाल की घटनाओं के संबंध में आर्टिफिशियल इटेलीजेंस व्लादिमीर ज़िरिनोव्स्की की आधिकारिक टिप्पणी- पुतिन एक महिला हैं।

इसे भी पढ़ें: पुतिन ने निजी सेना के सशस्त्र विद्रोह को ‘विश्वासघात’ करार दिया, रूस की रक्षा का संकल्प लिया

एलडीपीआर के अध्यक्ष व्लादिमीर ज़िरिनोव्स्की ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि पार्टी का अकाउंट हैक हो गया और चैनल तक पहुंच बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ज़िरिनोव्स्की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि एलडीपीआर टीम को यह रिपोर्ट करने पर मजबूर होना पड़ा, अज्ञात हमलावरों ने हमारे ट्विटर अकाउंट तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त कर ली है। हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और अपने चैनल तक पहुंच बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़