पुतिन ने दिया सिग्नल, शी का एटमी आर्डर, ताइवान पर बारूद बरसाने वाला है ड्रैगन
जिनपिंग किसी भी वक्त ताइवान पर प्रहार का आदेश दे सकते हैं। अगर उनके रास्ते में अमेरिका आया तो ड्रैगन उससे भी टकराने को तैयार नजर आ रहा है। यह ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया है।
शी जिनपिंग ने ताइवान पर हमले का ऐलान कर दिया है। यूक्रेन युद्ध की आड़ में जिनपिंग ने पहले परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाया। अब जिनपिंग हमले का आर्डर जारी कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुतिन से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद जिनपिंग ने ऑपरेशन ताइवान को एक्टिव कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: China Nepal Trap: सफेद हाथी बने चीनी विमान, हर साल हो रहा 60 करोड़ का नुकसान, रियायती कर्ज में फंसा नेपाल अमेरिका को बेचने की फिराक में लगा
जिनपिंग किसी भी वक्त ताइवान पर प्रहार का आदेश दे सकते हैं। अगर उनके रास्ते में अमेरिका आया तो ड्रैगन उससे भी टकराने को तैयार नजर आ रहा है। यह ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया है। चीन के राष्ट्रपति पार्लियामेंट पहुंचे इस दौरान उन्होंने संसद में अपनी स्पीच के दौरान ऐलान किया कि चीन एक बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा है। जिनपिंग ने कहा कि हम अपने हथियारों का जखीरा बढ़ा रहे हैं ताकि दुश्मनों को सबक सिखाया जा सके। जिनपिंग ने जैसे ही युद्ध का ऐलान किया उनकी फौज हमले की तैयारी करने लगी। पीएलए की मरीन बिग्रेड ने बैंक से इतने गोले दागे की समुंदर थर्रा उठा।
इसे भी पढ़ें: चीन ने Tsai-McCarthy की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी
ताइवानी राष्ट्रपति पर चीन ने फिर चेताया
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के मध्य अमेरिका जाते समये संयुक्त राज्य अमेरिका में उतरने को लेकर चीन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान साई इंग वेन उसकी भूमि है और जरूरत पड़ी तो सैन्य बल का इस्तेमाल करके उसे अपने नियंत्रण में लेगा। बता दें कि साई बुधवार को न्यूयॉर्क पहुंची थीं। चीन ने गुरुवार को कहा कि वह घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है।
अन्य न्यूज़