प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाको की निंदा की
मोदी ने कहा की मारे गए लोगों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में सुबह एक के बाद एक कर हुए छह विस्फोटों में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है। मोदी ने कहा कि भारत इस द्वीप राष्ट्र की जनता के साथ है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया की श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है।
Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2019
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट, अब तक 156 की मौत, 400 से अधिक घायल
उन्होंने कहा कि भारत एकजुटता से श्रीलंका के लोगों के साथ है। मोदी ने कहा की मारे गए लोगों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में सुबह एक के बाद एक कर हुए छह विस्फोटों में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
अन्य न्यूज़