France : वाम गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री गैब्रियल एटल देंगे इस्तीफा

Gabriel Attal
प्रतिरूप फोटो
@GabrielAttal

फ्रांस में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में अधिकतर सीट पर वाम झुकाव वाले गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री गैब्रियल एटल ने घोषणा की है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

पेरिस। फ्रांस में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में अधिकतर सीट पर वाम झुकाव वाले गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री गैब्रियल एटल ने घोषणा की है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वामपंथी झुकाव वाला नया गठबंधन ‘न्यू पॉपुलर फ्रंट’ सबसे अधिक सीट जीतने के बावजूद बहुमत से चूक गया है लेकिन वह दक्षिणपंथी ‘नेशनल रैली’ से बहुत आगे है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी लाहौर जेल स्थानांतरित किये गए, अदालत में पेश होंगे

दक्षिणपंथी नेशनल रैली राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी के बाद तीसरे स्थान पर है। मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक रहा। संसदीय चुनाव के इन नतीजों के कारण फ्रांस में त्रिशंकु संसद की स्थिति पैदा हो गई है। यूरोपीय संघ के प्रमुख देश और ओलंपिक खेलों के मेजबान देश में राजनीतिक गतिरोध का खतरा भी पैदा हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़