अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से गिरे, मीडिया में कवर हुई तस्वीरे और वीडियो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 19 2022 12:21PM
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन साइकिल से गिर गए। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बस मेरा पैर फंस गया था।’’
रेहोबोथ बीच (अमेरिका)। राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े, हालांकि उनका कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका: वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सैकड़ों लोग योग सत्र में हुए शामिल
घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बस मेरा पैर फंस गया था।’’ गौरतलब है कि 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दायीं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडन तुरंत खड़े हो गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़