वेनेजुएला में बिजली सप्लाइ ठप, 15 डायलसिस मरीजों की मौत
‘‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं। हम करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं।
काराकस। वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेन्सिया ने कहा, ‘‘कल और आज के बीच डायलसिस नहीं हो पाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं। हम करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं। आज इनकी संख्या 100 फीसदी पहुंचने की आशंका है।’’
#UPDATE Venezuela's opposition leader Juan Guaido announces a march on Caracas as an NGO announces 15 patients with kidney disease died as a result of a blackout the authorities have struggled to deal with https://t.co/RoQAkyvqNe pic.twitter.com/6zFz0w6Qhh
— AFP news agency (@AFP) March 10, 2019
इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए ‘‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आई। मादुरो ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, तभी ‘‘उचित तरीके से काम कर रहे एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और जो सफलता मिली थी, उस पर पानी फिर गया।’’
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में विद्युत आपूर्ति ठप, बंद करने पड़े स्कूल एवं कार्यालय
इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जूलुस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। उल्लेखनीय है कि गुइदो, मादुरो को सत्ता से बेदखल की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है।
अन्य न्यूज़