पोप ने रोमानिया में कम्युनिस्ट शासन के दौरान मारे गए 7 कैथोलिक शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वैटिकन ने कहा कि यह पहली बार है जब पोप ने इस तरह के ईसााई रीति-रिवाज वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। ब्लाज पहुंचे 50 वर्षीय एमैनुएल कांट ने कहा कि यह सभी कैथोलिकों के लिए एक पवित्र दिन है।
ब्लाज। पोप फ्रांसिस ने रोमानिया की अपनी यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन एक सामूहिक पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर उन सात रोमानियाई कैथोलिक बिशप शहीदों को श्रद्धांजलि दी जो कम्युनिस्ट शासन के दौरान अत्याचार और प्रताड़ना के चलते मारे गए थे।
May you be witnesses of freedom and mercy, allowing fraternity and dialogue to prevail over divisions. #ApostolicJourney #Romania
— Pope Francis (@Pontifex) June 2, 2019
फ्रांसिस ने ग्रीक कैथोलिक चर्च के गढ़ ब्लाज में रविवार को सामूहिक पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। देश में कम्युनिस्ट शासन के दौरान इस चर्च को गैर कानूनी घोषित कर दिया गया था। वर्ष 1950 से 1970 के बीच सात बिशपों को उनके धार्मिक पंथ के चलते गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था जो अत्याचार और प्रताड़ना के चलते मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें: गर्भपात का विरोध कोई धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि यह मानवीय विषय है: पोप फ्रांसिस
वैटिकन ने कहा कि यह पहली बार है जब पोप ने इस तरह के ईसााई रीति-रिवाज वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। ब्लाज पहुंचे 50 वर्षीय एमैनुएल कांट ने कहा कि यह सभी कैथोलिकों के लिए एक पवित्र दिन है।
अन्य न्यूज़