नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया आश्वासन, कहा- इस्राइल भारत के साथ है
जम्मू-कश्मीर में हुए भयानक हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान गुरुवार को शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से जख्मी हैं।
यरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि इस्राइल इस घड़ी में भारत के साथ है। जम्मू-कश्मीर में हुए भयानक हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान गुरुवार को शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से जख्मी हैं। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आत्मघाती हमलावर 100 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थों से भरी कार से पुलवामा में सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी।
इसे भी पढ़ें: पाक के समर्थन में उतरा चीन, मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नहीं घोषित करने दे रहा
इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि मेरे प्यारे दोस्त, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम आपके और भारत के सुरक्षा बल और वहां की जनता के साथ हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि हम पीड़ित के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
PM of Israel Benjamin Netanyahu: To my dear friend, Prime Minister of India Narendra Modi, we stand with you, the security forces and the people of India following this heinous terrorist attack. We send our condolences to the families of the victims. #PulwamaAttack (file pic) pic.twitter.com/v029Sr4cvl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
अन्य न्यूज़