Live

PM Modi जाएंगे व्हाइट हाउस, डिनर पर करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से बात

PM Modi Center
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 13 2025 5:22PM

पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर अमेरिका में है। पीएम मोदी गुरुवार की सबह ही अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे हैं। यहां भारतीय समुदाय ने उत्साह और गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं का आज एक डिनर भी होना है।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस मुलाकात में दोनों नेता व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और आव्रजन पर अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी के प्रतिनिधिमंडल की कुल 6 बैठकें होंगी।

बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर ऐसे समय में गए हैं जब अमेरिका कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। अमेरिका में भारी बर्फबारी हो रही है। इसके बाद भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित दिख रहा है। पीएम मोदी जब वॉशिंगटन पहुंचे हैं तो यहां कड़ाके की ठंड के बावजूद भी भारतीय समुदाय में गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है। 

 

मोदी और ट्रंप की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात होनी है। यहां दोनों नेता द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। बता दें कि ये मुलाकात बेहद अहम है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली बैठक होगी। पीएम नरेंद्र मोदी चौथे विदेशी नेता हैं जो डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनसे मुलाकात करेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग से मुलाकात कर चुके है।

 

पीएम मोदी ने दिया बयान

वॉशिंगटन पहुंचने पर पीएम मोदी ने बयान जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद भारत-अमेरिका ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में सुधार होगा। लोगों की भलाई और पृथ्वी के बेहतर भविष्य के लिए हम मिलकर काम करते रहेंगे। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर होने वाला है। इस डिनर के बाद दोनों नेता बैठक करेंगे और फिर मीडिया को भी संबोधित करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Feb 13, 2025

17:23

पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करने वाले है

Feb 13, 2025

17:22

पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप की होगी मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर है, जहां वो कुछ समय बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे

अन्य न्यूज़