Russia पहुंचते ही पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात, युवाओं ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे
तमिलनाडु के रहने वाले सिद्धू 17 साल से यहां रह रहे हैं और उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हमें पीएम मोदी से मिलने का मौका देने के लिए मैं भारतीय दूतावास का बहुत आभारी हूं। 11 साल से मॉस्को में रह रहे अबीर इम्तियाज ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्लटन होटल पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया और पीएम मोदी ने उनका अभिनंदन किया। मॉस्को में भारतीय प्रवासियों के युवा सदस्यों ने भी 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और होटल पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी की जय-जयकार की। 11 साल से वहां रह रही छात्रा अंशिका सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। तमिलनाडु के रहने वाले सिद्धू 17 साल से यहां रह रहे हैं और उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हमें पीएम मोदी से मिलने का मौका देने के लिए मैं भारतीय दूतावास का बहुत आभारी हूं। 11 साल से मॉस्को में रह रहे अबीर इम्तियाज ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी को एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, रूसी आर्टिस्ट ने हिंदी गानों पर किया डांस, देखें वीडियो
रूस के मॉस्को में रूसी कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में हिंदी गानों पर नृत्य किया। प्रधानमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। वे राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मॉस्को पहुंचे PM मोदी, रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया स्वागत
मॉस्को के बाद, पीएम मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। यह पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी और 1983 में इंदिरा गांधी के बाद 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets children and interacts with the members of the Indian diaspora gathered at The Carlton Hotel in Moscow
— ANI (@ANI) July 8, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. pic.twitter.com/5EqG1vVs6H
अन्य न्यूज़