PM Modi और जेलेंस्की की NewYork में हुई मुलाकात, भारत ने युद्ध का अंत ढूंढने का किया आह्वान

modi zelensky
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 24 2024 10:10AM

पीएम मोदी और जेलेनस्की के बीच हुई बैठक में फैसला हुआ के शांति के बिना विकास संभव नहीं है। युद्ध खत्म होना भविष्य की बात है, मगर सभी की कोशिश युद्ध का अंत ढूंढने पर है। मोदी इस मामले पर कई देशों के नेताओं से मिलते है।

अमेरिकी डरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ विपक्षीय बैठक की है। एक महीने में दोनो नेताओं की ये दूसरी बैठक है। यूक्रेन के दौरे पर पीएम मोदी अगस्त में गई थे जब दोनो नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने की कोशिश करने के इच्छा जताई थी।

शांति के बिना नहीं विकास

पीएम मोदी और जेलेनस्की के बीच हुई बैठक में फैसला हुआ के शांति के बिना विकास संभव नहीं है। युद्ध खत्म होना भविष्य की बात है, मगर सभी की कोशिश युद्ध का अंत ढूंढने पर है।

मोदी इस मामले पर कई देशों के नेताओं से मिलते है। सभी की एक दिशा में काम करने की इच्छा है कि किसी तरह युद्ध खत्म हो और शांति स्थापित की जाए।

पीएम मोदी ने किया था यूक्रेन का दौरा 

अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जनरल की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा करने पहुंचे थे। दोनों देशों के बीच वर्ष 1992 से राजनीतिक संबंध है, मगर अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की यात्रा नहीं की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। यात्रा के बाद एक सेट बयान में दोनों नेताओं ने कहा था कि भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी और राजनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़