126 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, रनवे पर मची अफरा-तफरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

plane
Prabhasakshi

मियामी हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।मियामी-डेड विमानन विभाग के प्रवक्ता ग्रेग चिन ने अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को भेजे ईमेल में कहा कि रेड एयर की उड़ानडोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आई थी और इसके ‘लैंडिंग गियर’ (विमान का निचला ढांचा और पहिये) टूटने की वजह से आग लगी।

मियामी।अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान में, उसके उतरने के बाद आग लग गई। विमान में 126 लोग सवार थे, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। मियामी-डेड विमानन विभाग के प्रवक्ता ग्रेग चिन ने अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को भेजे ईमेल में कहा कि रेड एयर की उड़ानडोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आई थी और इसके ‘लैंडिंग गियर’ (विमान का निचला ढांचा और पहिये) टूटने की वजह से आग लगी।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा, हिंसा के लिए उकसाना शांति-सहिष्णुता और सद्भाव की भावना के खिलाफ

उन्होंने बताया कि विमान में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन मामूली रूप से जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अन्य को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। मियामी-डेड दमकल बचाव विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़