पाकिस्तान में बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 20 घायल

[email protected] । Jun 23 2017 4:06PM

बलूचिस्तान प्रांत में आज क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के नजदीक एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के नजदीक एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। घटना प्रांतीय राजधानी क्वेटा के गुलिस्तां मार्ग इलाके में प्रांतीय पुलिस महानिरीक्षक एहसान मेहबूब के कार्यालय के पास हुई। टीवी फुटेज में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारें एवं सड़कों पर कांच के टुकड़े बिखरे नजर आ रहे हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि हमले की सही प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है। चीमा ने कहा, 'हम हमले की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं कह सकते, जांच अभी जारी है।' उन्होंने कहा, 'सुरक्षा अधिकारियों ने सुहादा चौक पर एक कार को रोकने की कोशिश की और उसके कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया। हालांकि हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं कि विस्फोट का स्रोत कार ही थी या नहीं।' सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर फरीद सुमलान ने बताया कि हमले में 11 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी और घायल हुए लोगों में नौ सुरक्षा अधिकारी हैं।' हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान बलूच राष्ट्रवादियों और इस्लामी चरमपंथियों के उग्रवाद का सामना कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़